नल पर लगते सैकड़ों हाथों से संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए रेलवे वर्कशॉप में पैडल ऑपरेट नल तैयार किए जा रहे हैं। इन्हें बीकानेर मंडल के स्टेशनों और हॉस्पिटलों में लगाया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन के कारण वर्कशॉप में वैगन बनाने का काम थम गया है।
अब यहां बीमारियों के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क, सेनेटाइजर, डॉक्टरों के एप्रिन, पॉलीथिन सॉक्स के अलावा ऑक्सीजन सिलैंडर व ड्रिप सिस्टम बनाने का काम किया जा रहा है। फिलहाल रेलवे ने ऐसे 40 सेट तैयार करवाए हैं। बीकानेर मंडल के लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप में इनका निर्माण हुआ है। रेलवे वर्कशॉप में इसके अलावा अपने कर्मचारियों से घरों में 13 हजार कॉटन के मास्क और 250 लीटर सेनेटाइजर बनवाया है।
यह सामग्री मंडल के रेलवे हॉस्पिटलों में भेजी जाएगी। इसके अलावा वर्कशॉप में 20 ऑक्सीजन सिलेंडर स्टैंड, 20 ग्लूकोज चढ़ाने वाला ड्रिप स्टैंड, 20 गाउन, 80 पॉलीथिन एप्रिन और 105 पॉलीथिन सॉक्स तैयार हुए हैं। अब इन सामानों को मंडल के रेलवे हॉस्पिटलों में जरूरत के हिसाब से भेजा जाएगा ताकि कोरोना से जंग लड़ी जा सके। इस काम को वर्कशॉप के 100 कर्मचारी लगाए गए।

बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम जितेन्द्र मीणा ने बताया कि पैडल संचालित वॉशबेसिन सेट को ए और बी श्रेणी के स्टेशनों पर लगाया जाएगा ताकि कोरोना जैसे संक्रमित बीमारियों से बचा जा सके। विदित रहे कि रेलवे बोर्ड ने कोरोना फंड से 20 लाख रुपए बीकानेर मंडल को दिए हैं जिनसे ये काम हो रहे हैं।

वर्जन...
रेलवे बोर्ड ने कोरोना महामारी में कोरोना से लड़ने के लिए कोरोना फंड बनाया है। इस फंड से यह सामान तैयार करवाया जा रहा है। बीकानेर मंडल के वर्कशॉप ने इस पर करीब 20 लाख रुपए खर्च किए हैं। हॉस्पिटलों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की ट्रॉली और ड्रिप चढ़ाने का स्टैंड भी तैयार हो रहे हैं। - आरएल गज्जा, कारखाना प्रबंधक, लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप
राजस्थान में रेलवे के तीन वर्कशॉप, बीकानेर मंडल ने बनाए सबसे ज्यादा मास्क
प्रदेश में रेलवे के तीन वर्कशाप है जो बीकानेर में लालगढ़, जोधपुर और अजमेर में है। इनमें से बीकानेर मंडल ने अब तक सबसे ज्यादा 13000 मास्क बनाए हैं जो भी यहां के कर्मचारियों ने अपने अपने घरों में तैयार करवाए हैं। इसके अलावा जोधपुर और अजमेर मंडल ने तीन से चार हजार तक ही मास्क तैयार करवाए हैं।
