बॉलीवुड में लॉकडाउन, घर की साफ-सफाई के बाद सेल्फ केयर करती दिखीं दीपिका पादुकोण





इन दिनों कोरोनावायरस के बढ़ते असर के कारण पूरे देश के लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है। बचाव के लिए कई फिल्मों की शूटिंग और इवेंट भी रुक गए हैं ऐसे में ज्यादातर सेलेब्स अपने घरों में ही आराम कर रहे हैं। कोई काम ना होने पर इन दिनों दीपिका पादुकोण घर की साफ-सफाई और सेल्फ केयर में व्यस्त हैं। 


 

'छपाक' एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में दीपिका फेस मसाज करती दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा- 'सीजन 1, एपिसोड 2। COVID-19 के समय में प्रोडक्टिविटी'। इसके साथ दीपिका ने सेल्फ लव और सेल्फ केयर का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है। दीपिका ने मसाज करते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की है।



इससे पहले भी दीपिका पादुकोण ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया कि वो COVID-19 के चलते घर की सफाई कर रही हैं। उन्होंने अपने कपड़ो की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वो अपनी वार्डरोब को जमा रही हैं।



एक्ट्रेस कुछ दिनों पहले पेरिस फैशल वीक के लिए फ्रांस रवाना होने वाली थीं मगर कोरोनावायरस से बचाव के लिए उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया है। फिलहाल 31 मार्च तक सभी शूटिंग और इवेंट बंद होने से दीपिका अपने परिवार के साथ घर में ही हैं।


साल की शुरुवात में रिलीज हुई मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' के बाद दीपिका जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में दिखेंगी।


 











 







Popular posts
रेलवे में वैगन निर्माण का काम बंद कर अब बना रहा मास्क, सेनेटाइजर, एप्रिन, पॉलीथिन मोजे, ऑक्सीजन सिलैंडर और ड्रिप सिस्टम
Image
संघ का आर्मी स्कूल अप्रैल से शुरू होगा, संगठन ने कहा- राष्ट्रभक्ति पर फोकस, कोई इसे हिंदुत्व से जोड़े तो यह उसकी समस्या
कोरोना संक्रमित मरीज ने डॉक्टर पर थूका, पुलिस ने उस पर जान से मारने की कोशिश का केस दर्ज किया
घर से काम करने वाले कर्मचारी पर्सनल की बजाय ऑफिशियल सिस्टम पर ही काम करें, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए मजबूत पासवर्ड रखें
Image
बेटे इब्राहिम को बॉलीवुड में लॉन्च कर सकते हैं सैफ अली खान, कहा- 'उसे पूरी तैयारी रखनी चाहिए'