बेटे इब्राहिम को बॉलीवुड में लॉन्च कर सकते हैं सैफ अली खान, कहा- 'उसे पूरी तैयारी रखनी चाहिए'





फिल्म जवानी जानेमन में नजर आ चुके सैफ अली खान हमेशा से ही अपने बच्चों के करियर पर बात करने में आगे रहते हैं। हाल ही में बेटे इब्राहिम अली खान को बॉलीवुड में लॉन्च करने की बात पर सैफ ने बताया कि ये उनके लिए एक विकल्प है। बॉलीवुड डेब्यू के लिए सलाह देते हुए सैफ ने कहा कि उन्हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए और फिल्मों का सही तरीके से चुनाव करना चाहिए।


 

मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने इब्राहिम के बॉलीवुड पर कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं उसे लॉन्च करुंगा या नहीं। मगर बॉलीवुड उसके लिए एक अच्छा करियर हो सकता हैं। वो काफी स्पोर्टी है और उसे जॉब करने से बेहतर फिल्मों में काम करना पसंद आएगा। सारा के अलावा हर किसी को इसमें दिलचस्पी थी मगर बाद में सारा भी इसके लिए राजी हो गईं'।





 


 

 



 

 


 



 

 

 



 

 



 

 

 



just me and the old man🥰


A post shared by Ibrahim Ali Khan (@iakpataudi) on 




एक एक्टर होने के नाते अपने बेटे को बॉलीवुड करियर की सलाह देते हुए सैफ ने कहा, 'अब बॉलीवुड में सबकुछ बदल चुका है, उन्हें एक अलग बैंचमार्क मिलने वाला है। उन्हें फिल्मों के लिए तैयार रहना चाहिए और सही फिल्मों का चुनाव करना चाहिए'।


 











 







Popular posts
रेलवे में वैगन निर्माण का काम बंद कर अब बना रहा मास्क, सेनेटाइजर, एप्रिन, पॉलीथिन मोजे, ऑक्सीजन सिलैंडर और ड्रिप सिस्टम
Image
संघ का आर्मी स्कूल अप्रैल से शुरू होगा, संगठन ने कहा- राष्ट्रभक्ति पर फोकस, कोई इसे हिंदुत्व से जोड़े तो यह उसकी समस्या
कोरोना संक्रमित मरीज ने डॉक्टर पर थूका, पुलिस ने उस पर जान से मारने की कोशिश का केस दर्ज किया
घर से काम करने वाले कर्मचारी पर्सनल की बजाय ऑफिशियल सिस्टम पर ही काम करें, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए मजबूत पासवर्ड रखें
Image